कभी कभी लोग लोक लाश को टाक पर रखकर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे उन्हें भरे समाज में जलील होना पड़ता है। रिश्तों को कलंकित करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, और इसके लिए आज की युवा पीढ़ियों पर दोष मढ़ा जाता है, लेकिन न सिर्फ आजकल की युवा पीढ़ी बल्कि वर्तमान समय का हर एक इंसान कहीं-न-कहीं इन छिछोरी हरकतों में शामिल है।
आपको शायद इस बात पर यकीन न आये, लेकिन ये हकीकत है कि एक बूढ़े ने अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ अपना मुँह काला किया। लेकिन बुढ़ापे में इश्क़ फरमाते इस बूढ़े की जान पर उस समय बन आयी जब इश्क़ में मशगूल होने के दौरान कैमरे उनके ऊपर मंडराने लगे। ऐन वक़्त पर रंगे हाथों पकडे गए बूढ़े की उस समय क्या हालत हुई, ये आप इस विडियो में देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment